बुजुर्गो को साइबर अपराध से बचाने के लिए सरकार उठाए कढ़े कदम-रीना नारायण

बुजुर्गो को साइबर अपराध से बचाने के लिए सरकार उठाए कढ़े कदम-रीना नारायण

ऋषिकेश-डिजिटल पेमेंट के बढ़ते बाजार की वजह से
देश में साइबर क्राइम का ग्राफ लगातार तेजी से ऊपर आया है।खासतौर पर बुजुर्ग साइबर अपराधियों के निशाने पर आकर उनका आसान शिकार साबित हो रहे हैं।यह मानना है समाजसेविका श्रीमती रीना नारायण का।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मोदी द्वारा डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन ई रुपयी के लॉन्चिग पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल पेमेंट का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है ।इसके साथ ही देश में साइबर अपराध के मामलोंं में भी तेजी से इजाफा हुुआ है जिसपर नकैल कसे जाने की बेहद आवश्यकता है। विभिन्नन सोशल मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाली श्रीमती रीना नारायण के अनुसार युरोपीय देशों के मुकाबले भारत देश में कम साक्षरता और सोशल साइट की कमजोर जानकारी साइबर अपराध के तेजी से बढ़ने का प्रमुख कारण रही है।खासतौर पर उम्र के अतिंम पड़ाव में पहुुंच चुके लोगों के लिए टेक्नोलॉजी की कम जानकारी का होना उनके लिए कठिन चुनौतियों को सामने ला रहा है।यही वजह भी है कि वह साइबर अपराधियों के लिए साफ्ट टारगेट बने हुए हैं। साइबर अपराध को थामने के नाम पर केन्द्र सरकार जो ई रूपयी नया पेमेंट सॉल्यूशन लेकर आयी है।बेहतर होता इसकी टेक्निकल जानकारी पहले अच्छे से उपभोक्ताओं को दी जाती।उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में बढ़ रहे डिजिटलाइजेशन के कारण घटित हो रहे साइबर अपराधों के बारे में लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। साइबर ठग आए दिन लोगों के साथ धोखाधड़ी के नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। लोगों के साथ लॉटरी, केवाईसी अपडेट, इंश्योरेंस पॉलिसी, क्रेडिट कार्ड आदि के नाम पर तरह तरह से धोखाधड़ी की जाती है। बढ़ते हुए ऑनलाइन व डिजिटल पेमेंट माध्यम के कारण दिन-प्रतिदिन साइबर अपराध बेहताशा बढ़ रहे हैं।श्रीमती रीना नारायण के अनुसार सरकार को साइबर अपराध को रोकने के लिए मजबूत कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: