सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में राज्य में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को किया गया सम्मानित

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में राज्य में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को किया गया सम्मानित

ऋषिकेश- सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा राशी अरोड़ा को सम्मानित किया गया।

डीएसबी विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन परम पूज्य ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा राशी अरोड़ा को 31 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र काव्य शर्मा एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दिव्याक्षी रावत को ₹11000 की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर परम पूज्य ब्रह्मचारी महाराज ने छात्रा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में कभी भी आपको किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी तो पूरा विद्यालय परिवार आपके साथ है। कहा कि, आप कहीं भी किसी भी स्थान पर अब जाएंगे, भविष्य में नई-नई ऊंचाइयों को छूएंगे लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखना आप अपनी जड़ों से जुड़े रहना। जो वृक्ष अपनी जड़ों से जितना मजबूती से जुड़ा हुआ होता है वही आसमान छूता है।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपने न सिर्फ अपने विद्यालय का बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है।उन्होंने विधालय के शतःप्रतिशत नतीजों के लिए इसका श्रेय अध्यापकों देते हुए कहा कि अध्यापक ही बच्चों को तराशने का काम करते हैं। कार्यक्रम में स्कूल के तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: