देश और दुनिया में आयुर्वेद को आचार्य बालकृष्ण ने दिलाई एक नई पहचान-अनिता ममगाई

देश और दुनिया में आयुर्वेद को आचार्य बालकृष्ण ने दिलाई एक नई पहचान-अनिता ममगाई

ऋषिकेश- आचार्य बालकृष्ण के जन्मोत्सव पर महिला योग समिति ने उनकी दीघ्रायू को लेकर गुमानीवाला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। बुधवार की सुबह आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण के जन्म उत्सव के अवसर पर महायज्ञ आयोजित हुआ इसके पश्चात समिति से जुड़े सदस्यों ने विभिन्न औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण ने भारत के साथ पूरे विश्व में आयुर्वेद और जड़ी बूटी को पुनर्जीवित करने का कार्य किया है। उन्होंने संस्कृत में आयुर्वेदिक औषधियों और जड़ी-बूटियों के ज्ञान में निपुणता प्राप्त की और इसका प्रचार-प्रसार का कार्य करते रहे हैं। उन्होंने समिति की ओर से आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाकर क्षेत्रवासियों को एक हजार पौधे वितरित करने के संकल्प की मुक्त कंठ से सराहना भी की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक महिला प्रभारी सुनीता खंडूरी, महासचिव पुष्पा मित्तल ,संगठन प्रभारी सदानंद भट्ट, प्रभा थपलियाल, उषा रौतेला, सुरेंद्र रयाल, रजनी, वीना, अनीता ,नीतू ,सरस्वती किशन नेगी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: