उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा फिर से बनायेगी सरकार- दिनेश सती

उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा फिर से बनायेगी सरकार- दिनेश सती

ऋषिकेश- कांग्रेस के तीन दिवसीय अधिवेशन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि साढे 4 वर्षों से जमीन पर नजर ना आने वालो को चुनाव नजदीक आते ही अब प्रदेश की चिंता सताने लगी है।



मंगलवार को एक जारी बयान में भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिव ने कहा कि उत्तराखंड की जनता सुशासन के नाम पर एक बार फिर से भाजपा को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है ।प्रदेश की आवाम को पता है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है।उत्तराखंड में कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश की हालत बद से बदतर हुई है।कोरोनाकाल के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत के साथ जरूरतमंदों की मदद की जबकि कांग्रेसी इस मुश्किल वक्त में भी राज्य वासियों के साथ खड़े होने के बजाय खुद को सुरक्षित रखने के लिए घरों में ही कैद रहे।उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी राजनैतिक पार्टी है जोकि हर सुख दुख में भागीदार बनकर अपने संगठन के माध्यम से जनता की सेवा करती है ।जनता जानती है यह कांग्रेसी छद्मरुप धारण करते हुए चुनाव में लाभ लेना चाहते हैं ।सती ने कहा ऋषिकेश जैसे पवित्र धार्मिक नगरी में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है ।वर्ष 2007 से जनता कांग्रेस को नकार रही है और यह सिलसिला 2022 के चुनाव में भी जारी रहेगा।मिशन 2022 भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश समेत पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत से जीतेगी और फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनेगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: