7 करोड़ 18 लाख रुपये से ऋषिकेश विधानसभा की सड़के होंगी चकाचक- स्पीकर

7 करोड़ 18 लाख रुपये से ऋषिकेश विधानसभा की सड़के होंगी चकाचक- स्पीकर

ऋषिकेश- विधानसभा क्षेत्र में राज्य योजना के अंतर्गत लगभग 7 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से हरिपुर कला, श्यामपुर, गुमानीवाला एवं भट्टोंवाला में आंतरिक सड़क मार्गो के निर्माण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है ।शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ होंगे।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज इस संबंध में जानकारी दी और प्रदेश सरकार एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री का आभार व्यक्त किया ।



विधान सभा अध्यक्ष ने बताया है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर कला में 4.85 किलोमीटर क्षतिग्रस्त मार्गों के सुधारीकरण के लिए 217.40 लाख रुपए, ग्राम सभा श्यामपुर के भट्टा कॉलोनी वार्ड संख्या 9 एवं 10 में 2.210किलोमीटर आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए 151.47 लाख रुपए, गुमानीवाला में कैनाल रोड वार्ड संख्या 3 की गली नंबर 8 में 2.045 किलोमीटर आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए 135.92 लाख एवं भट्टोंवाला के वार्ड नंबर 3 व 7 में 3.660 किलोमीटर आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए 213.17 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जाना है।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सभी सड़क मार्गों के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी एवं शीघ्र ही सड़क मार्गों का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ होगा। उन्‍होंने कहा कि गुणवत्ता एवं मानकों के आधार पर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि वह लंबे समय से प्रयासरत थे परिणाम स्वरूप सड़कों के निर्माण होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़कें विकास का आईना होती हैं। सड़क का निर्माण होने से लोग मूलभूत सुविधाओं से जुड़ जाएंगे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: