ग्रामीण क्षेत्र में सिलेंडरों से भरा ट्रक धंसा, टला हादसा

ग्रामीण क्षेत्र में सिलेंडरों से भरा ट्रक धंसा, टला हादसा

ऋषिकेश-श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप 26 एमएलडी एसटीपी के शोधित जल से बहने वाले नाले पर बनी पुलिया के समीप पथ प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण यहाँ स्थित घरेलू गैस गोदाम में गैस सिलेंडरों से भरा हुआ एक ट्रक नम्बर यूपी 14 जे टी 9452 बीती देर शाम अंधेरा होने के कारण धँस गया।ट्रक ड्राइवर पवन कुमार ने बताया कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम कम्पनी की गैस आपूर्ति के लिए वह ऋषिकेश की एक गैस एजेंसी को गैस सिलेंडर डिलवरी देने आया था जिनका खदरी में गोदाम है।गैस गोदाम के समीप एक प्राइवेट कार खड़ी थी इसलिए उसने लोडेड ट्रक को थोड़ा आगे से मोड़ने के लिए जैसे ही आगे बढ़ाया रोड़ पर अंधेरा और बरसात की नमी होने के कारण ट्रक पिछला पहिंया रोड़ से बाहर दब गया।गनीमत रही कि उस समय रोड़ पर आवाजाही कम थी।इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया।अब ट्रक को उसी स्थान पर खाली कर निकालने की तैयारी की जा रही है।


जिला गंगा सुरक्षा समिति की नामित सदस्य पर्यावरणविद समाजसेवी विनोद जुगलान का कहना है कि श्यामपुर खदरी राजकीय पॉलिटेक्निक मार्ग पर सड़क के दोनों ओर झाड़ियां उग आयी हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा इनका कटान नहीं कराया जा रहा है।यहाँ गैस गोदाम के समीप के एफ डब्ल्यू के तहत 2 एमएलडी का एक एसटीपी बनना प्रस्तावित है लेकिन यहाँ सड़क के दोनों ओर पैरा फिट नहीं लगाए गए हैं ऐसे में कार्य शुरू होता है तो कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।बिजली के खम्बों पर पथ प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था न होने के कारण खतरा बना रहता है।शाम ढलते ही यह जगह सुनसान हो जाती है।दूसरी ओर अंधेरे का लाभ उठाकर शाम ढलते ही यहाँ असामाजिक तत्व शराब पीने पहुँच जाते हैं।जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बना रहता है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: