विधायक को नहीं क्षेत्र की सुध, ऋषिकेश का विकास हुआ अवरुद्ध : राजपाल खरोला

विधायक को नहीं क्षेत्र की सुध, ऋषिकेश का विकास हुआ अवरुद्ध : राजपाल खरोला
ऋषिकेश-प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजपाल खरोला ने
कहा कि क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता ने विकास कार्यों को अवरूद्ध कर रखा है।
ग्राम सभा साहब नगर के ग्राम प्रधान ध्यान सिंह ओसवाल द्वारा आयोजित बैठक में कांग्रेस नेता खरोला ने क्षेत्रवासियों की जन समस्याओं का सुना।उन्होंने कहा कि साहब नगर की ओर विधायक वर्षों से आखें मूंदे रहे है जिसकी वजह से यहां जनसमस्याओं का अंबार लगा हुआ है।खरोला ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कुछ महीनो पहले ही बनी सडको में बने गड्ढे भ्रष्टाचार की कहानी खुद ही बयां कर रहे हैं। सड़क की गुणवत्ता ऐसी है कि मानसून आते ही सड़के जगह-जगह टूटने लगी है । चारों तरफ एक ऐसा माहौल है जहांसिर्फ भ्रष्टाचार नजर आ रहा है। इन हालातों में यह कहा जाना की सब ठीक चल रहा है अपने आप में जनता को धोखा देने के अलावा और कुछ नहीं है ।