भाजपा को सियासी पटखनी देने के लिए कांंग्रेस तैयार-जयेन्द्र रमोला

भाजपा को सियासी पटखनी देने के लिए कांंग्रेस तैयार-जयेन्द्र रमोला

ऋषिकेश- प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने बीजेपी को 2017 में 57 विधायकों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में दी थी।लेकिन बीजेपी ने मात्र मुख्यमंत्री बदलने के सिवा कुछ नहीं किया।उन्होंने बताया कि भाजपा को सियासी पटखनी देने के लिए कांंग्रेस अब चुनावी मोड में आ चुकी है । प्रदेश कांग्रेस के द्वारा ऋषिकेश में 3 अगस्त से दिनांक 5 अगस्त तक उत्तराखण्ड कांग्रेस विचार मंथन तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है जिसमें प्रदेश स्तर पर बनी समितियों के सुझावों पर व आगामी चुनावी रणनीति पर कोर कमेटी के द्वारा कोर कमेटी के अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव की अध्यक्षता में मंथन किया जायेगा।



उन्होंने कहा कि सूबाई सियासत का निजाम बनने के बाद पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत और फिर तीरथ सिंह रावत द्वारा भी बड़ी-बड़ी बातें की गईं, परंतु धरातल पर कुछ नहीं किया गया।वहीं वर्तमान के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अब तक सिर्फ बयानवीर ही बने हुए हैं। लेकिन कुछ होने वाला नहीं है, जनता सब जानती है और 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का प्रदेश से जाना और कांग्रेस की वापसी सुनिश्चित है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: