कृषि मंत्री मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे

कृषि मंत्री मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे

ऋषिकेश-विकासखंड मुख्यालय फकोट में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र बांटे।


इस पर सभी ने कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सबका विकास- सबका विश्वास ध्येय के संग सरकार साझेदार के तौर पर काम कर रही है। करोड़ों भारतीय प्रधानमंत्री की दूरदर्शी योजनाओं का लाभ उठा चुके हैं। ब्लाॅक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकासखंड फकोट में चिन्हित किए 65 लोगों को आवासीय स्वीकृति प्रमाण पत्र बांटे गए हैं। बताया कि इस योजना के लाभार्थियों को आवास निर्माण के बाद सामन आदि के लिए पांच हजार रूपए भी दिए जाएंगे। मौके पर जिला पंचायत सदस्य सरिता रौतेला, एसडीएम युक्ता मिश्र, खंड विकास अधिकारी जयेंद्र राणा आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: