समाज सेवा के क्षेत्र में रीना नारायण ने जीवन किया सर्मपित!

समाज सेवा के क्षेत्र में रीना नारायण ने जीवन किया सर्मपित!

ऋषिकेश- मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। इस वाक्य को सही मायने में चरित्रार्थ कर रही हैंं पूर्व सीबीआई डायरेक्टर स्वर्गीय रंजीत सिन्हा की पत्नी श्रीमती रीना नारायण ने।



सिर्फ पुरुष ही समाजसेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। इस मिथक को तोड़कर वह लगातार समाज सेवा में जुटी है। देश के विख्यात सीबीआई डायरेक्टर रहे स्वर्गीय रंजीत सिन्हा की मौत के बाद प्रधानाध्यापिका रही रीना नारायण ने अपना जीवन अब पूरी तरह से समाज सेवा को समर्पित कर दिया। टेलिफोनिक वार्ता में उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना ने समाज सेवा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने का काम किया है। कोरोना के कहर में जब लोगों को उन्होंने ऑक्सीजन एवं अस्पताल के लिए जूझते हुए देखा तो उनका जीवन के प्रति नजरिया ही पूरी तरह से बदल गया।दोनों बच्चों के सहयोग से कोरोना की पहली लहर से शुरू हुई उनकी समाजसेवा की नई शुरुआत लगातार जारी है जिसमें उनके द्वारा जहां ब्लड बैंक में रक्त की अनुपलब्धता पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए लगातार लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया वहीं स्वच्छता, पर्यावरण सहित अन्य विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गये।इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान भी कई संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों को फूड पैकेट व अन्य प्रकार से सहायता की गई। उन्होंने बताया कि समाज सेवा में हमेशा पुरुष वर्ग के ही आगे रहने का मिथक था। लेकिन कोरोना ने उस मिथक को तोड़ने का काम किया है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: