दिव्यांगों को दया की नही प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता : राजपाल खरोला

दिव्यांगों को दया की नही प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता : राजपाल खरोला
ऋषिकेश-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है। दिव्यांगों को दया की नहीं प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है।उक्त विचार कांंग्रेस नेता राजपाल खरोला ने दिव्यांगों के लिए आयोजित शिविर में शिरकत करते हुए व्यक्त किए।
ऋषिकेश विधानसभ के ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर ब्लॉक के अंतर्गत भारत सरकार एवं एन.आई.ई.पी.वी.डी के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को दिव्यांगों के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर आदि विभिन्न उपकरण दिए गए।
खरोला ने जानकारी देते हुए बताया इस तरह के कार्यक्रम सरकार के द्वारा किए जाए जाने चाहिए लेकिन सरकार मुख्यमंत्री बदलने में व्यस्त है और आम गरीब व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर जिन जनप्रतिनिधियों के पास जा रहे हैं वहां उन्हें कोई राहत नहीं मिल पा रही है ।लिहाजा इस तरह के कैंप से उन तमाम लोगों को राहत मिली जो लंबे समय से इस तरह के उपकरणों की कमी से जूझ रहे थे ।कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण , दिव्यांग विभाग के डायरेक्टर जगदीश लखेड़ा, एन.आई.ई.पी.वी.डी संस्थान के संजय गौतम व मकान सिंह ने भी शिरकत की और कांग्रेस नेता खरोला के साथ संयुक्त रुप से विभिन्न उपकरणों को लाभार्थियों को बांंटा ।