नैनीताल बैंक ने धूमधाम के साथ मनाया सौंवा स्थापना दिवस!

नैनीताल बैंक ने धूमधाम के साथ मनाया सौंवा स्थापना दिवस!
ऋषिकेश- नैनीताल बैंक ने आज अपना सौंवा स्थापना दिवस बैंक की ऋषिकेश शाखा पर बेहद धूमधाम के साथ मनाया।
इस अवसर पर बैंक की तिलक रोड शाखा पर बैंक कर्मियों एवं उपभोक्ताओं की मौजूदगी में मैनेजर अखिलेश नौटियाल ने केक काटा। कार्यक्रम उपरांत तिलक रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीजों को मास्क एवं सेनेटाइजर भी वितरित किए गए।
शनिवार की दोपहर नैनीताल बैंक की स्वर्ण जयंती ऋषिकेश की मुख्य शाखा में बेहद हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बैंक के मैनेजर अखिलेश नौटियाल ने कार्यक्रम में मौजूद तमाम उपभोक्ताओं को बैंक की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में 11 वर्ष पूर्व बैंक की शाखा खोली गई थी ।इन ग्यारह वर्षों में तकरीबन 1000 करंट व 3000 सेविंग खातों के चलते करीब 35 करोड़ रूपये के लगभग बैंक का वार्षिक बिजनेस पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के साथ मित्रवर व्यवहार बैंक की परंपरा रही है जो कि सदैव कायम रहेगी। इस अवसर पर अनिल कुमार गुप्ता ,मदन लाल जाटव, मनीष अग्रवाल, नरेंद्र सिंह नेगी ,एसएन तिवारी ,रवि भट्ट, शिखा शर्मा, अमृतपाल सिंह,देवानंद, मुनेश ,नीरज ,विवेकानंद मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।