जरा संभल कर, यहां तो हर रोड पर हैं मौत के गड्ढे

जरा संभल कर, यहां तो हर रोड पर हैं मौत के गड्ढे
ऋषिकेश- अपनी सुरक्षा अपने हाथ, जी हां। अगर बारिश के दौरान घर से बाहर निकल रहे हैं, किसी रोड़ या फिर गली में पानी भरा हुआ है तो जरा संभल कर चलें। कहीं ऐसा न हो कि रोड धंस जाए और आप किसी मुसीबत में फंस जाएं। तीर्थ नगरी की खस्ताहाल सड़कों की मानसून के दौरान कुछ यही खतरनाक तस्वीर देखने को मिल रही हैं।फिर चाहे एम्स रोड़ हो या फिर पुराने रेलवे स्टेशन के समीप ग्रीफ कैम्प के बाहर बनी नवनिर्मित सड़क।इसके अलावा पुरानी चुंगी के समीप हरिद्वार पर जगह जगह बने गड्ढे लगातार लंबे अर्से से वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों के लिए मुसिबतों का सबब बने हुए हैं।शहर की विभिन्न सड़कों का हाल तो यह है कि इन पर से गुजरना ही वाहन चालकों के लिए चुनौती साबित हो रहा है। विडंबना देखिए कई सड़कों का निर्माण अभी हाल में ही करवाया गया है ।लेकिन घटिया निर्माण सामग्री के चलते मानसून की पहली बारिश में ये सड़कें बुरी तरह से जगह-जगह उधड़ चुकी हैं।
समाजसेवी रवि जैन ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से शहर की विभिन्न सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़कों के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री प्रयुक्त कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों एवं ठेकेदारों को बेनकाब किया जायेगा।