पर्यावरण संरक्षण के लिए जुगलान सम्मानित

पर्यावरण संरक्षण के लिए जुगलान सम्मानित
ऋषिकेश- पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण भाव और जनजागरूकता के लिए प्रसिद्ध पर्यावरणविद समाजसेवी विनोद जुगलान को स्वामी रामा साधक ग्रामा में स्वामी रितवान भारती द्वारा अंगवस्त्र उत्तरिया और ब्रह्मलीन स्वामीराम द्वारा लिखित ‘हिमालय के संतो के साथ निवास ‘ पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व साधक ग्राम परिसर में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर संयुक्त रूप से प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए नीम का पौधा रोपण किया गया।
स्वामी रितवान भारती ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जुगलान द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।जबकि साधक ग्राम के प्रबंधक रविन्द्र शाहू ने कहा कि हम स्वामी के धेयवाक्य प्रेम,शांति और स्मरण सहित पर्यावरण संरक्षण में साधक ग्राम की ओर से अपेक्षित सहयोग के लिए साधक ग्राम हमेशा तत्पर हैं।गौरतलब है कि पर्यावरण प्रेमी विनोद जुगलान शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख और जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य हैं और स्मृतिवन ऋषिकेश सहित पर्यावरण संरक्षण में वन विभाग की कई योजनाओं में उनकी अहम भूमिका बनी रहती है।कार्यक्रम के इस अवसर पर साधक ग्राम के प्रबंधक रविन्द्र शाहू,जनसंपर्क अधिकारी सुंदर लाल गौड़,संजय बड़ोनी, पण्डित दीपक सेमवाल,जय प्रकाश बहुगुणा,कुमारी दिव्या,कुमारी दीप्ति रतूड़ी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।