बच्चों के वैक्सीनेशन से पूर्व स्कूल खुले तो सरकार को झेलना होगा विरोध-डॉ राजे सिंह नेगी

बच्चों के वैक्सीनेशन से पूर्व स्कूल खुले तो सरकार को झेलना होगा विरोध-डॉ राजे सिंह नेगी

ऋषिकेश – राज्य सरकार ने आगामी 1 अगस्त से कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। राष्टीय उत्तराखंड सभा ने कोरोना काल में प्रदेश में स्कूल खोलने के निर्णय पर विरोध जताया है। राष्टीय उत्तराखंड सभा ने पत्र के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि स्कूल, कालेज खोले जाने से पहले शिक्षकों, अभिवाहको एवं बच्चो से सुझाव एवं उनकी राय अवश्य ली जाये साथ ही मांग की है कि जब तक बच्चों के लिए वैक्सीन नही आ जाती तब तक स्कूल न खोले जाएं।



सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि जब तक कोरोना महामारी की पूर्णतया समाप्ति ना हो जाये, तब तक विद्यालय नहीं खोले जाने चाहिए। क्योंकि अभी तक भी 18 वर्ष से कम उम्र के युवाओं एवं बच्चो के लिए वैक्सीन अस्तित्व में नही आई है। लेकिन अब सरकार ने घोषणा की है कि विद्यालय 1 अगस्त से खोले जाएंगे, जो कि अनुचित है। क्योंकि एक तरफ तो सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए चिंतित है। जिसके लिए कांवड़ यात्रा रोकी जा रही है। अन्य सामुदायिक कार्यो पर भी रोक है। 12 वीं कक्षा से ऊपर के महा विद्यालय खोले नहीं जा रहे है।लेकिन सरकार सिर्फ 6 से 12वीं कक्षा तक के विद्यालय खोलने के लिए तत्पर है। जिसका राष्टीय उत्तराखंड सभा कड़ा विरोध करती है। जब तक सभी छोटे बच्चों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी तब तक विद्यालय नहीं खोले जाने चाहिए। यदि वर्तमान परिस्थितियों में विद्यालय खोले जाएंगे तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: