गोविंद वाटिका मे लायंस क्लब रॉयल के सदस्यों के साथ महापौर ने किया पौधारोपण

गोविंद वाटिका मे लायंस क्लब रॉयल के सदस्यों के साथ महापौर ने किया पौधारोपण

पृथ्वी की खूबसूरती के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी-अनिता ममगाई

ऋषिकेश- शहर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत लांयस क्लब रॉयल से जुड़े सदस्यों ने गोविंद नगर स्थित गोविंद वाटिका में विभिन्न पौधे रौंपे।


वृहस्पतिवार को आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण बेहद आवश्यक है। हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक संख्या मे पौधारोपण करना चाहिए। जिससे आक्सीजन की कमी न होने पाये। उन्होने कहा कि पेड़ ही जीवन है। कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी से काफी लोग आहत हुए है। इसलिए सभी का नैतिक कर्तव्य है कि पेड़ अवश्य लगाए।महापौर ने कहा कि पौधारोपण करना बड़ी बात नहीं पौधों को जीवित रखना बड़ी बात है।
पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने क्लब की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए रौंपे गये पौधों की देखभाल करने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे स्वास्थ्य का आधार होते हैं। पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोखकर शुद्ध वायु देते हैं। पौधों के कारण ही पर्यावरण में संतुलन बना रहता है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने महापौर को क्लब की ओर से विभिन्न स्थानों पर लगातार कराये जा रहे पौधारोपण कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।इस दौरान पार्षद अजीत सिंह गोल्डी शिव कुमार गौतम,
धीरज मखीजा, ललित जिंदल,कोमल मखीजा,गीता अरोड़ा,आशीष अग्रवाल,मंयक गुप्ता, सुमित चोपड़ा, आभिनव गोयल,अंकुर अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: