राजकीय पॉलिटेक्निक खदरी में पौधारोपण कर किया धरती का श्रंगार

राजकीय पॉलिटेक्निक खदरी में पौधारोपण कर किया धरती का श्रंगार
ऋषिकेश-ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण कार्यक्रम निरंतर जारी हैं।राजकीय पॉलिटेक्निक खदरी श्यामपुर में संस्थान के पर्यावरण संरक्षक और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान के नेतृत्व में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर जुगलान ने कहा कि विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य धरती माँ की सुरक्षा करने वाले उन घटकों के प्रति दुनियाँ को जागरूक करना है जो असन्तुलित विकास के कारण लुप्तप्राय होने की कगार पर हैं।इससे न केवल जैवविविधता प्रभावित हो रही है बल्कि जलवायु परिवर्तन का भी सम्पूर्ण दुनियाँ पर असर पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि प्रकृति और मानव के सम्बंध को न केवल समझने की आवश्यकता है बल्कि इसके संरक्षण से अगली पीढ़ी की खुशियां भी संरक्षित की जा सकती हैं।इसके लिए हर व्यक्ति को पौधरोपण के एक पौधे संरक्षण करना चाहिए।मौके पर उपस्थित संस्थान के पूर्व प्राचार्य सुनील कुमार,वर्तमान प्राचार्य एके सिंह ने पर्यावरणविद जुगलान को संस्थान को हरित पोषित करने के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर रसायनशास्त्री मनोज कुमार,संस्थान की कार्यशाला अधीक्षक कविराज,प्रकृति और वन्यजीव छायाकार अखिल भण्डारी,पवन नेगी,अमृतम जुगलान,शिक्षिका स्मारिका शाह,रेखा तिवाड़ी,तृप्ति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।