हंस फाउंडेशन ने टैक्सी चालकों को वितरित की राशन किट

हंस फाउंडेशन ने टैक्सी चालकों को वितरित की राशन किट
ऋषिकेश-हंस फाउंडेशन के सहयोग से उत्तराखंड परिवहन महासंघ के तत्वावधान में आईएसबीटी परिसर मैं गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के आर्थिक रुप से गरीब 96 चालकों को राशन किट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज व मंगला माता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में आर्थिक मंदी से बुरी तरह प्रभावित चालकों की मदद सही मायने में मानवता की सेवा है । उन्होंने कहा कि जो काम राज्य सरकार को करना चाहिए था वह काम आज उत्तराखंड राज्य में हंस फाउंडेशन के माध्यम से भोले महाराज व माता मंगला कर रहे हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय, बलवीर रौतेला, नवीन रमोला, उमेश चौहान, नरेंद्र वर्मा, अमर सिंह, रमेश रावत, शिवकुमार बजाज, आदि शामिल थे।