प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में पूरी मदद करेगा इनरव्हील क्लब -चारू माथुर कोठारी

प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में पूरी मदद करेगा इनरव्हील क्लब -चारू माथुर कोठारी
ऋषिकेश-इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने ऋषिकेश निवासी बालिका प्राची को चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के लिये अर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इनरव्हील क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष चारू माथुर कोठारी ने कहा बालिका प्राची का चतुर्थ इंटरनेशनल स्टूडेंट गेम्स में उत्तराखण्ड से चयन हुआ है, जिसमें प्रतिभाग करने के लिए उसे नेपाल जाना है। क्लब द्वारा बालिका को सहयोग राशि प्रदान की गई। जिससे बालिका चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर हमारे देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
प्राची ने बताया की उसने नेशनल ई-काता चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। इनरव्हील क्लब का धन्यवाद देते हुआ उसने कहा की क्लब ने मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ मेरा सहयोग किया है।इस दौरान पर कराटे कोच शिवानी गुप्ता, क्लब सचिव अंजू मित्तल, स्नेह जैन, सुशीला राणा आदि उपस्थित रहे।