कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत

कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने किया जोरदार स्वागत

ऋषिकेश-कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के उत्तराखण्ड पहुँचने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में ऋषिकेश विधानसभा के कांग्रेस जनों ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया ।



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने संतुलित टीम उत्तराखण्ड में नियुक्त कर उत्तराखण्डवासियों की जनभावना का सम्मान करने काम किया है।रमोला ने बताया कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का बिगुल बजाया जायेगा। स्वागत करने में प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, ज़िला महामंत्री गोकुल रमोला, अमीन पोखरियाल, हरभजन चौहान, के के थापा, कुंवर सिंह गुसाँई, बरफ सिंह पोखरियाल, अमरजीत घीमान, रविंद्र राणा, शोभा भट्ट, तेजपाल कलूडा, प्रवीन बिष्ट, मनोज बिष्ट, राकेश कण्डियाल, गौरव राणा, सुमित त्यागी, मनोज त्यागी, सौरभ वर्मा, दीपक भारद्वाज, लल्लन राजभर, परमेश्वर राजभर ,वीर बहादुर, राजकुमार, बृज बहुगुणा, अमरजीत धीमान, विजेंद्र सिंह, , हरभजन चौहान, कुंवर सिंह गुसाईं, आमिर पोखरियाल, कमल रावत, तेजपाल, धीरज थापा, दीपक नेगी, प्रवीण बिष्ट, मनोज बिष्ट, राकेश कंडियाल, राजेश शाह ,मोहित कुमार ,मनोज गुसाई, अनिल शर्मा, वसीम, सुधाकर ,रमेश गौड ,प्रिंस सक्सेना, तनवीर सिंह, हेमंत दंग, अभिषेक, गौरव यादव ,अमित पाल , संतोषी, सनातन शास्त्री, नंदकिशोर जाटव, जितेंद्र ,हरिराम वर्मा, यश अरोड़ा,आदित्य झा, अखिलेश मित्तल, राजू गुप्ता, हरी ओम वर्मा,नीरज चौहान,अंशुल त्यागी,तरुण त्यागी,अंकित चौहान, बराफ सिंह पोखरियाल, इमरान सैफी,दीनदयाल,पुरांजय, सुभाष , ओम सिंह पवार, अजय दास, भुरान,शारूख, अजय कुमार शर्मा,बिट्टू त्यागी,हरीश राणा,नितिन रावत, आकाश त्रिपाठी,अमन भारद्वाज,अमन शर्मा,कार्तिक कुशवाह,रविंद्र यादव,सुनील,आलेख चौरसिया,सतेंद्र राजभर आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: