गर्भवती महिला से मारपीट के आरोपी पार्षद शौकत अली द्वारा हाईकोर्ट से लिए गये स्टे को लेकर हिजामं कार्यकर्ताओं ने कोतवाल से की मुलाकात

गर्भवती महिला से मारपीट के आरोपी पार्षद शौकत अली द्वारा हाईकोर्ट से लिए गये स्टे को लेकर हिजामं कार्यकर्ताओं ने कोतवाल से की मुलाकात
ऋषिकेश- गर्भवती महिला से मारपीट के आरोपी पार्षद शौकत अली की गिरफ्तारी पर आरोपित द्वारा लिए हाईकोर्ट से लिए गये स्टे को लेकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज कोतवाल से मुलाकात की। इस दौरान कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने हिजामं कार्यकर्ताओं को तमाम तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी।
हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर सिंह तोमर ने बताया कि आरोपी शौकत अली हाई कोर्ट से स्टे ले आया है। पुलिस प्रशासन का कहना है की आरोपी शौकत अली 5 अगस्त तक अपनी पेशी देगा। तीर्थ नगरी को शर्मसार करती घटना में पुलिस क्या करवाई करती है उसे देखते हुए हिन्दू जागरण मंच अपनी आगे की रणनीति तय करेगा। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर ना सिर्फ तीर्थ नगरी बल्कि समूचे उत्तराखंड में हिंदू समाज के लोगों में गहरे आक्रोश का माहौल है।यदि पेशी के दौरान आरोपित को बचाने की पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी कोशिश की गई तो हिजामं व अन्य हिंदू संगठन के लोग पूरे उत्तराखंड में इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे।उन्होंने आरोपित को राजनैतिक संरक्षण देने वालों को भी समय आने पर बेनकाब करने की बात कही।