पिता की पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए पांच लाख के चेक

पिता की पुण्यतिथि पर विधानसभा अध्यक्ष ने जरूरतमंद लोगों को वितरित किए पांच लाख के चेक

ऋषिकेश -राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तहसील संघचालक एवं अपने पिता स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल की पुण्यतिथि पर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 85 जरूरतमंद लोगों को 5 लाख रुपए के चेक विवेकाधीन कोष से वितरित किये। इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा स्व० मांगेराम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा जरूरतमंद एवं निसहाय लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित किया है, पिता के संस्कारों को ही आगे बढ़ाते हुए वह हर पल जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर है। कार्यक्रम में मौजूद डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि स्व० मांगे राम का प्रेरणादाई जीवन हम सबके लिए एक मिसाल है वह हमेशा कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक एवं पथ प्रदर्शक की भूमिका में रहेंगे।इस अवसर पर प्रधान संगठन के उपाध्यक्ष सोबन सिंह केंतुरा ने कहा कि आपातकाल के दौरान स्व० मांगे राम जी ने भूमिगत होकर संघ का कार्य किया।उन्होंने अपना जीवन संघ एवं समाज सेवा में समर्पित किया।इस अवसर पर खैरी कला के प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, पार्षद रीना शर्मा, गौरीमाफी प्रधान रोहित नौटियाल, शिव कुमार गौतम, भूपेन्द्र राणा,चक जोगीवाला प्रधान भगवान सिंह महर, रायवाला प्रधान सागर गिरी, अमर बहादुर छेत्री, सुंदरी कंडवाल, जगदंबा सेमवाल, गीता मित्तल, मुनि राजपूत, सच्चिदानंद भट्ट, राम कैलाश, पार्षद लव कंबोज, रमेश शर्मा, डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष संमा पवार, सुमित सेटी, गौतम राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: