बम बम के उद्घोषों से गूंजे तीर्थ नगरी के शिव मंदिर

बम बम के उद्घोषों से गूंजे तीर्थ नगरी के शिव मंदिर

ऋषिकेश- तीर्थ नगरी के तमाम शिवालय व पौराणिक शिव मंदिर आज दिनभर बम बम के गुंजायमान उद्घोषों से गूंजते नजर आए।श्रवण मास के पहले सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। तड़के से ही मंदिरों के बाहर भक्तों की लाइन लग गई। हल्की बारिश के बाद भी भक्त बड़ी तादाद में पूजा-अर्चना को पहुंचे। दिनभर हर-हर महादेव के जयकारे शिवालयों में गूंजते रहे। उधर, नीलकंठ महादेव मंदिर में शिवभक्तों ने बड़ी संख्या में जलाभिषेक किया।



सोमवार सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए भक्त पहुंचने शुरू हो गये। बारिश के बीच भी शिवभक्तों की आस्था देखने को मिली। शिवालयों में सुबह से ही पूजा, रुद्राभिषेक व जलाभिषेक का कार्यक्रम शुरू हो गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए मंदिर प्रबंधन ने तैयारी कर रखी थी। शिवलिंग पर जल चढ़ाने पहुंचे शिवभक्तों को बिना मास्क के मंदिरों में प्रवेश नहीं दिया गया। तड़के से ही श्रद्धालुओं ने शिव की आराधना कर दूध, दही, घी से उनका अभिषेक किया। इसके बाद विशेष पूजा की गई। जबकि ऋषिकेश में चंद्रेश्वर महादेव, सोमेश्वर महादेव, वीरभद्र महादेव समेत सभी शिवालयों में दिनभर भोलेनाथ के जयकारे गूंजते रहे। सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि सोमवार सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए भक्त पहुंचने शुरू हो गये थे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया। पुलिस भी लगातार निगरानी करती रही।

.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: