वैष्णो प्लाजा कांपलेक्स में टेक्स की समस्या का हुआ निस्तारण

वैष्णो प्लाजा कांपलेक्स में टेक्स की समस्या का हुआ निस्तारण
ऋषिकेश- वैष्णो प्लाजा कॉपलेक्स में वर्षों से टेक्स को लेकर आ रही दिक्कतों का समाधान कर लिया गया है।
निगम अधिकारियों के साथ कॉपलेक्स के पदाधिकारियों की हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद लंबे अर्से से टेक्स जमा कराने को लेकर आ रही की दिक्कतों का समाधान कर लिया गया। वैष्णो प्लाजा सोसाइटी के अध्यक्ष प्रतीक कालिया ने बताया कि निगम अधिकारियों के साथ हु इस सकारात्मक बैठक के बाद वैष्णो प्लाजा के बहत्तर व्यव्सायियों की टेक्स जमा कराने में आ रही अड़चनों की समस्या का समाधान कर लिया गया है।उन्होंने निगम अधिकारियों द्वारा किए गए सहयोग के लिए उनका आभार भी जताया। बैठक में सहायक नगर आयुक्त ऐलम दास, कर निरीक्षक निशांत अंसारी, टेक्स इंस्पेक्टर हेमंत गुप्ता सहित प्रहलाद पटेल,राजेश अरोड़ा, मोनू खट्टर, डिंपल भल्ला, हेंमत गुप्ता आदि मोजूद रहे।