वन विभाग की टीम ने भारी भरकम पेड़ को दिया नवजीवन!

वन विभाग की टीम ने भारी भरकम पेड़ को दिया नवजीवन!
ऋषिकेश-अगर मन में दृढ़ इच्छा हो तो हर कार्य आसान हो जाता है। वीरपुर खुर्द में सड़क के किनारे खड़ा एक पिलखन का भारी भरकम पेड़ सड़क पर आ गिरा।जिसकी सूचना वन विभाग को मिली सूचना पाते ही वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम एस रावत के निर्देशन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची तो पेड़ को काटने के बजाय उसको जीवन देने की ठान ली।वीरभद्र बीट के वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कण्डवाल के नेतृत्व में पेड़ को बचाने की रणनीति बनाई गई।पेड़ की टूटी हुई शाखाओं की छँटनी के बाद पेड़ को ट्राली में लादकर कर वीरभद्र के समीपवर्ती गंगा तटीय क्षेत्र में प्योर ऑक्सी गार्डन लाया गया जहाँ लगभग पाँच फुट गहरा गड्ढा खोदकर पेड़ को पुनः स्थापित कर दिया गया।पेड़ को रोपण के बाद इसे गंगा जल से सिंचित किया गया।
जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान की मौजूदगी में रोपित इस पेड़ की ऊँचाई लगभग दस फ़ीट है।उन्होंने बताया कि पेड़ स्वस्थ और सुरक्षित है।मानसून सत्र होने के कारण यह जल्द ही पुनः हरा हो जाएगा।जुगलान का कहना है कि हवा और तूफान के कारण जड़ सुधा उखड़ गए पेड़ों को काटने के बजाय पुनःरोपण किया जाना एक अच्छा प्रयास है।इससे आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ हवा मिल सकेगी।छायादार पेड़ के पुनः रोपण में जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान, वन दरोगा एस डी कंडवाल, वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,वन आरक्षी सुभाष बहुगुणा,वनकर्मी मनोज कुमार,सुरेश कुमार,अजय कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।