लाखों के जेवरात बरामद ठग बाबा को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों को ज्वेलर्स ऐसोसिएशन ने किया सम्मानित

लाखों के जेवरात बरामद ठग बाबा को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों को ज्वेलर्स ऐसोसिएशन ने किया सम्मानित
ऋषिकेश- चर्चित ठग बाबा प्रियव्रत अनिमेश को सलाखों के पीछे पहुंचाने के साथ शहर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स की पत्नी से ठगे गये लाखों के आभूषणों की सफल बरामदगी पर ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मामले का सफल अनावरण करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहां की अपराधों को खोलना पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी है। तीर्थ नगरी को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने मामले के सफल अनावरण पर पुलिस प्रशासन के किए गए अभिनंदन कार्यक्रम को लेकर ज्वेलर्स एसोसिएशन का आभार भी जताते हुए कहा इस तरह के सम्मान समारोह से पुलिस का मनोबल बढ़ता है और उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हितेंद्र पंवार ने मामले के खुलासे के लिए बहादुर पुलिस प्रशासन सहित शहर की अन्य सभी सहयोगी संस्थाओं का भी आभार जताया। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया के संचालन में चले कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में सी ओ डी सी ढोढिंयाल, कोतवाली प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ,प्रभारी एस ओ जी श्री ओमकांत भूषण,श्री मनमोहन सिंह नेगीवरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषिकेश,उप०नि० शांतिप्रसाद चमोली (एसओजी देहात),उप०नि० मुकेश नेगी,आरक्षी नवनीत सिंह नेगी(एसओजी देहात),आरक्षी कमल जोशी (एसओजी देहात),आरक्षी सोनी कुमार,एसओजी देहात),आरक्षी सचिन राणाआरक्षी संदीप छाबड़ी,आरक्षी सचिन सैनी,महिला आरक्षी रेखा राणा,महिला आरक्षी जमुना नेगी(एसओजी देहात),आरक्षी गौरव पाठक, आरक्षी अनित कुमार शामिल थे। इस दौरान ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल पंवार, उपाध्यक्ष जितेंद्रपंवार,राजीव अरोड़ा,रवि अग्रवाल, विवेक वर्मा, जितेंद्र पंवार आदि मोजूद रहे।