निर्धन बच्चों के लिए शिक्षा की अलख जगाना सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी का उद्वेश्य-डीबीपीएस रावत

निर्धन बच्चों के लिए शिक्षा की अलख जगाना सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी का उद्वेश्य-डीबीपीएस रावत
ऋषिकेश- सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा गरीब निर्धन और पढ़ने के इच्छुक छात्र छात्राओं को कॉपी किताबें और शिक्षण शुल्क वितरित किया गया।इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण पालन करते हुए सभी को कोविड-19 से बचने के प्रति जागरूक भी किया गया।
इस अवसर पर सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश डीबीपीएस रावत ने कहा कि यदि यह बच्चे लगन से पढ़ाई करेंगे तो इंटर तक इनकी इसी तरह मदद करते रहेंगे।उन्होंने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जरूरतमंद निर्धन बच्चों को शिक्षित करना संस्था का एकमात्र उद्देश्य है। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, नगर उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ,नगर उद्योग व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजेश भट्ट, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ,सोसायटी की सचिव श्रीमती अंजना रावत, श्रीमती मंजू चौहान, विस्थापित समिति अध्यक्ष रणबीर चौहान,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा ज्योति सजवाण, सरदार निरपाल सिंह,रंजन अंथवाल,हर्षित गौतम आदि उपस्थित थे।