कांग्रेस के नव मनोनीत प्रदेश सचिव लल्लन राजभर सहित अन्य पदाधिकारियों का हुआ जोरदार सम्मान

कांग्रेस के नव मनोनीत प्रदेश सचिव लल्लन राजभर सहित अन्य पदाधिकारियों का हुआ जोरदार सम्मान

ऋषिकेश- महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज पार्टी के नवमनोनीत पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया।

वृहस्पतिवार की शांम महानगर कांग्रेस भवन में प्रदेश नेतृत्व द्वारा


ऋषिकेश में संगठन की मजबूती के लिए विभिन्न विभागों में नियुक्त किए गए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।कांंग्रेस अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह में लल्लन राजभर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव, परमेश्वर राजभर को जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष एवं शैलेंद्र गुप्ता को महानगर कांग्रेस कमेटी ओबीसी प्रकोष्ठ का महानगर अध्यक्ष बना
बनाये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों के जुड़ने से कांग्रेसऔर मजबूत होगी ।पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि ऋषिकेश में उत्तरांचल और पूर्वांचल की शक्ति मिलकर जुमलों और झूठ से बनी सरकार को हटाने का कार्य करेगी। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि जनता भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है उनकी कथनी और करनी में फर्क है ।अब अब देश की जनता कांग्रेश की ओर देख रही है ।महंत विनय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व लगातार कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य कर रहा है ।इसी कड़ी में ऋषिकेश के मजबूत युवाओं को ओबीसी प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। नवनियुक्त प्रदेश सचिव लल्लन राजभर ने कहा कि माननीय प्रीतम सिंह ने हमें जो जिम्मेदारी सौंपी है ।उसका निर्वहन ईमानदारी और लगन से किया जाएगा। पूर्वांचल समाज वर्ष 2022 में कांग्रेस के साथ है और भाजपा एवं कांग्रेस के बीच के वोटों का अंतर भरने का काम पूर्वांचल समाज करेगा ।नवनियुक्त ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर राजभर एवं महानगर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने भी प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद किया। स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ,पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा ,महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव मधु जोशी ,देवेंद्र प्रजापति ,राकेश सिंह मियां ,जयपाल बिट्टू, महिला सेवा दल के अध्यक्ष रोशनी देवी, सेवा दल के अध्यक्ष रामकुमार भदोरिया, चंदन सिंह पवार, प्यारेलाल जुगलान ,शुभा भट्ट सरोजिनी थपलियाल ,दीनदयाल राजभर ,राजू गुप्ता, राजेश शाह ,पुरंजय भारद्वाज ,शिवा सिंह, गौतम नौटियाल ,सौरभ वर्मा ,अजय राजभर ,गोरखनाथ राजभर ,भीष्म नारायण राजभर, एवं कार्यालय प्रभारी अशोक शर्मा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: