लांयस क्लब देवभूमि ने पौधारोपण कर किया प्रकृति का श्रंगार.

लांयस क्लब देवभूमि ने पौधारोपण कर किया प्रकृति का श्रंगार
ऋषिकेश-हरेला पर्व के उपलक्ष्य में लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा बेहतर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य कर कार्यालय में 51 फलदार पौधों का पौधारोपण किया गया।इस मौके पर क्लब सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाये जा रहे अभियान को जारी रखने का संकल्प दोहराया।
वृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य सहायक आयुक्त अंजनी कुमार ने पौधारोपण करके किया। इस अवसर पर बोलते हुए विनय भाटिया ने कहा की क्लब प्रतिवर्ष पौधारोपण का कार्य करता है ।आज हमारे देश को पौधरोपण की बेहद आवश्यकता है। विश्व के अन्य देशों में प्रति व्यक्ति औसत 422 पेड़ है लेकिन हमारे देश में ओसतन मात्र 28 वृक्ष है ।इसलिए इस कार्य कार्य को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है । राज्य कर अधिकारी एल पी पुरोहित ने क्लब का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज के सभी व्यक्तियों को कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए । कार्यक्रम को सफल बनाने में रेंजर बीपी ध्यानी, कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र पंत , गोपाल नारंग , कमल कालरा, राजेश अरोड़ा, मनमोहन भोला हरिश्चंद्र राना, उमादत जुगराण ,बलवंत सिंह राणा, प्रशांत मैठाणी का सराहनीय सहयोग रहा।