प्रधानमंत्री की आवास योजना बनी मुंगेरीलाल का हसीन ख्वाब!

प्रधानमंत्री की आवास योजना बनी मुंगेरीलाल का हसीन ख्वाब!

ऋषिकेश- गरीबों की आवास योजना गरीबों के लिए सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन ख्वाब बनकर रह गई है।


सरकार ने गरीबों के लिये आवास योजना के नाम पर कई बार क्षेत्र मे गरीबों के मकानों के जियो टैग करवाये व आश्वासन दिया कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत आपको छत मुहैय्या करवायी जायेगी।यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत बूंगा पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने बताया कि उनकी क्षेत्र पंचायत बूंगा की ग्राम सभा बूंगा के वीर काटल मे बुजुर्ग दंपत्ति जो कि अंतोदय की श्रेणी मे हैं ।उनकी आय का कोई सहारा नही है। सरकार की आवास योजना का कई सालों से वह इंतजार कर रहे हैं। विभागीय कर्मचारियों द्वारा आवास के नाम पर हर बार उन्हें आश्वासनों का झुनझुना थमा दिया जाता है। क्षेत्र पंचायत बूंगा भट्ट के अनुसार यह योजना सिर्फ चुनावी घोषणा बनकर रह गई है। हर पंचवर्षी योजना मे इन गरीबों के साथ आवास के नाम पर विभागीय कार्यवाही की जाती है लेकिन वो सब कागजों तक सिमट कर रह जाता है।जबकि सैकड़ों सैकडों परिवारों की प्रधान मंत्री आवास योजना की आस मे आंखे पथरा चुकी हैं।
सुदेश भट्ट के अनुसार बूंगा मे घनानंद भट्ट, घायखाल मे घनस्याम सिंह, चुब्यांणी मे सुषमा देवी, मौन गांव मे प्रकाश सिंह जैसे सैकडों जरुरत मंद गरीब आज भी आवास की योजना मे भारी बरसात मे पन्नी डालकर जंगली जानवरों के भयावह माहौल मे दिन काटने को मजबूर हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: