सनराइज एजुकेशनल एंड कल्चरल एंपावरमेंट सोसायटी ने हरेला पर्व के उपलक्ष में पौधारोपण कर लोगों को वितरित किए मास्क एवं सेनेटाइजर

सनराइज एजुकेशनल एंड कल्चरल एंपावरमेंट सोसायटी ने हरेला पर्व के उपलक्ष में पौधारोपण कर लोगों को वितरित किए मास्क एवं सेनेटाइजर

ऋषिकेश- सनराइज एजुकेशनल एंड कल्चरल एंपावरमेंट सोसायटी के तत्वावधान में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया उपलक्ष्य में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के उपरांत कोरोना की रोकथाम को लेकर संस्था ने लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर भी वितरित किए।


सेवा टी एच डी सी के वित्तीय सहयोग से चल रही संस्था के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लोक पर्व हरेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के दौरान कृष्णा नगर कालौनी में विभिन्न फलदार पौधों का रोपण कर क्षेत्रवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा वीरभद्र मंदिर के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, सेवा टी एच डीसी के नोडल अधिकारी सीपी भर्दी,महिला मोर्चा उपाध्यक्ष निर्मला उनियाल एवं संस्था की रिंकी भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संस्था की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए कपड़े के मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान मीनू भारद्वाज, आरती दुबे, मीरा सिंह ,रमेश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: