हिजामं कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका

हिजामं कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका
ऋषिकेश-ऋषिकेश के बैराज कालोनी में एक विधवा और उसकी गर्भवती बेटी के साथ घर में घुसकर भाजपा पार्षद शौकत अली और 4 अन्य व्यक्तियों द्वारा की गई मारपीट जिसके चलते गर्भ में ही शिशु की हुई मौत के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर की जा रही हीलहवाली से गुस्साए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका।इस दौरान प्रदशर्नकारियों ने जाांंच अधिकारी आईडीपीएल चौकी इंचार्ज को बर्खास्त करने की मांग भी की।
शनिवार की दोपहर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार मंच के कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर तोमर के नेतृत्व में पुरानी चुंगी स्थित हिजामं कार्यालय से दोपहिया वाहनों में सवार होकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए दून तिराहे पहुंचे जहां प्रदशर्नकारियों ने पुलिस प्रशासन के पुतले को अग्नि के हवाले किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर तोमर ने कहा कि शहर में हुई इस गंभीर घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश का माहौल है ।हिजामं कार्यकर्ता घटना के संज्ञान में आने के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।कई मर्तबा पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के लिए चेताया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है जिसकी वजह से मजबूर मंच को पुलिस प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोलने के लिए बाध्य होना पड़ा है। प्रदर्शनकारियों में नीरज सेहरावत,
आकाशदीप,राहुल नेगी,शरद तोमर,गोविन्द चौहान
रवि जाटव,मनोज बिजल्वाण ,राहुल शर्मा,सतनाम सिंह
आकाश शर्मा ,रवि जाटव ,जगदीश जाटव ,आकाश शर्मा, आशुतोष चौहान, शुभम अरोरा, प्रणव शर्मा,राकेश वर्मा, आदि शामिल थे।