महिला से मारपीट के आरोपित पार्षद शौकत अली की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली में गरजे हिजामं के कार्यकर्ता, कोतवाल से हुई तीखी नोकझोंक!

महिला से मारपीट के आरोपित पार्षद शौकत अली की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली में गरजे हिजामं के कार्यकर्ता, कोतवाल से हुई तीखी नोकझोंक!
ऋषिकेश- घर में घुसकर गर्भवती महिला से मारपीट के चलते गर्भ में बच्चे की मौत के आरोपित पार्षद शौकत अली का मामला अब पुलिस के लिए गले की फांस बन गया है। उक्त घटना में आरोपित की गिरफ्तारी न किए जाने से गुस्साए हिजामं कार्यकर्ताओं की आज दोपहर कोतवाली में शहर कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी से जमकर तीखी नोकझोंक हो गई। पुलिस प्रशासन पर गंभीर घटना के बावजूद जांच में हील हवाली का आरोप लगाते हुए हिंदू जागरण मंच ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
हिजामं के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर तोमर ने बताया कि 1 सप्ताह बीत जाने के बावजूद शहर का बहादुर पुलिस प्रशासन अब तक आरोपी पार्षद और उसके साथियों को गिरफ्तार नहीं कर पाया है जिससे साफ है कि पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबाव में आकर आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहा है ।उन्होंने आईडीपीएल के चौकी प्रभारी कुलदीप पंत पर आरोपित से मिली भगत के साथ जांच में हीलहवाली का आरोप भी जड़ा। हिजाम नेता तोमर ने बताया कि घटना में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर कल दोपहर देहरादून रोड के तिराहे पर पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका जाएगा। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी या फिर उनके घरों की कुड़की नहीं होती तब तक यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।