पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

ऋषिकेश- पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राजस्थान प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।सचिन पायलट देहरादून में प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता करने के लिये उत्तराखण्ड पहुँचे हैं ।



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार के विरूद्ध पूरे देश में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता हर प्रदेश में जाकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से जनता की आवाज़ उठाने का काम कर रहे है। उसी के तहत सचिन पायलट यहाँ पहुँचकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में इन मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे।एयरपोर्ट में स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय सचिव व विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी, ज़िलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, ज़िलाध्यक्ष संजय किशोर, सागर मनवाल, नवीन पयाल, वीरेन्द्र जाती, विशाल मनवाल, मोहित नेगी, रणजीत सिंह बॉबी, अजय रमोला, यश अरोड़ा, हिमांशु जाटव आदि शामिल थे ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: