पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में किया पौधारोपण

पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में किया पौधारोपण
ऋषिकेश- हरेला महापर्व के अवसर पर वार्ड संख्या-12 प्रगति विहार में पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की स्मृति में उनके पारिवारिक सदस्य एडवोकेट शीशराम कंसवाल, नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, पार्षद राकेश सिंह मियां, वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुसुम कंडवाल, और समस्त वार्ड वासियों ने संयुक्त रुप से पौधरोपण कर उन्हें याद किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर नगर आयुक्त ने सभी को हरेला पर्व की बधाई दी। स्थानीय पार्षद राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि इस वर्ष हम अपने वार्ड में इच्छुक हर व्यक्ति के घर के आगे दो पौधे लगाने का काम करेंगे।हरेला पर्व 2021 इस पूरे माह घर – घर में पौधखरोपण कर मनाया जाएगा।इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी,, संजय नेगी, आरपी नवानी, शेर सिंह रावत, जगदीश थपलियाल, सीपी ध्यानी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोजनी थपलियाल, टीकाराम रतूड़ी, धन सिंह बुटोला, गुलशन राय, अजय रतूड़ी, अशोक गुप्ता, हिम्मत सिंह, नरेंद्र कंडारी, अप्पू रावत, शैलेंद्र रावत, निगम सुपरवाइजर विनोद कुमार आदि उपस्थित थे ।