चाचा जांबाज सिपाही और भतीजा अद्वभुद लेखक!

चाचा जांबाज सिपाही और भतीजा अद्वभुद लेखक!
ऋषिकेश- चाचा उत्तराखंड पुलिस का जांबाज सिपाही और भतीजा विलक्षण प्रतिभा का धनी अद्भुत लेखक।
जी हां हम बात कर रहे हैं ऋषिकेश कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल कमल जोशी के भतीजे विपुल जोशी की। जिसने महज आठवीं कक्षा में होने के बावजूद अंग्रेजी का उपन्यास लिख सबको चौंका दिया है। उसकी विलक्षण प्रतिभा पूरे उत्तराखंड में सर्खियां बटोर रही है। कुछ बच्चे विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं। विपुल जोशी का शुमार भी उत्तराखंड के उन प्रतिभाशाली बच्चों में होने लगा है जो कि आने वाले भविष्य में सफलता के सोपान तय कर सकते हैं। नैनीताल के सेंट जोसेफ स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विपुल जोशी ने अपनी 2 वर्षों की मेहनत से ‘अमरता का अमृत ‘ नामक विषयक पर अंग्रेजी में उपन्यास लिख डाला।जिसमें बेहद खूबसूरती के साथ उन्होंने रोमांंच व जादुई दुनिया की घटनाओं का समावेश किया है। विपुल जोशी मूल रूप से ढुंगराकोट देवीधुरा जिला चंपावत के रहने वाले हैं। उनके चाचा कमल जोशी ऋषिकेश कोतवाली में तैनात हैं और यहां घटित हुए कई संगीन अपराधों के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं।