कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय का हुआ ग्रैंड वेलकम

कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय का हुआ ग्रैंड वेलकम
ऋषिकेश- महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में महानगर कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय का कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ो एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया ।
वृहस्पतिवार की दोपहर कांंग्रेस भवन में महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटे ।यूथ कांग्रेस ,सेवादल ,एनएसयूआई एवं अन्य अनुषांगिक संगठनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत एवं सुधीर राय का जोरदार स्वागत किया । एआईसीसी सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जयेंद्र रमोला के संचालन एवं परवादून जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा की उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस में जान फूंकने का काम किया है ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष पर आगामी विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश के उम्मीदवार को विधानसभा पहुंचाने की जिम्मेदारी है ।प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि युवा अध्यक्ष के कंधों में जिम्मेदारी डाल कर युवा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया है। प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि इतनी भारी संख्या में उमड़ी भीड़ यह दिखाती है की वर्ष 2022 में भाजपा का सूपड़ा साफ है । कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका ईमानदारी से निर्वहन किया जाएगा और यह जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाएगी की इमानदार कार्यकर्ताओं को उन का प्रतिफल मिल सके। कार्यक्रम में मदन मोहन शर्मा ,विजय पाल सिंह रावत, विमला रावत, मोहित नेगी , ओपी शर्मा ,रोशनी देवी ,कमलेश शर्मा ,निर्मला , पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा ,भगवान सिंह पवार, राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, राकेश मियां, देवेंद्र प्रजापति ,लल्लन राजभर ,मिन्हाल हाशिम ,सेवा दल के अध्यक्ष रामकुमार भदोरिया ,शैलेंद्र बिष्ट, महेश सूद ,मनोज पवार, विभास कोटनाला, जितेंद्र पाल पाठी, राहुल पांडे, यतेंद्र बिजलवान ,नवीन रमोला ,बलवीर सिंह रौतेला, मदन कोठारी, राहुल सेमवाल, भारत शर्मा ,बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेंद्र सिंह रावत ,सुभाष ज़ख्मोला, सुभाष चंद्रा ,दीपक जाटव ,शिव प्रसाद भट्ट, मानवेंद्र भंडारी ,राधेलाल गौड, विनोद भट्ट, नवीन भट्ट, योगेश उनियाल आदि मोजूद रहे।