विश्व युवा कौशल दिवस: हुनर से हासिल होगी मंजिल!

विश्व युवा कौशल दिवस: हुनर से हासिल होगी मंजिल!

ऋषिकेश-संसाधनों का रोना रोकर समय व्यर्थं ना करें।मेहनत और लगन से हर कामयाबी को पाया जा सकता है।यह मानना है शहर के उन सफल व्यवसायियों का जिन्होंने बेहद कम उम्र में सफलता की बुलंदियां तय की हैं।


विश्व युवा कौशल दिवस पर होटल इंडस्ट्रीज एवं रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े मानव जौहर ने कहा कि
हर युवा में एक विशेष टैलेंट जरूर होता है।बस जरूरत होती है उसे पहचान कर उसी पर फोकस करने की। उन्होंने कहा कि हर युवा बिजनेस नहीं बन सकता है लेकिन स्वरोजगार के अवसर तराशकर वह आत्मनिर्भर बन सकता है। राफ्टिंग जवं रिजोर्ट व्यवसाय से जुड़े नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया का कहना है कि वैश्विक महामारी के दौरान भी अनेकों बच्चों,किशोरों,युवाओं ने विभिन्न विधाओं को एक्सप्लोर करने का कोई मौका नहीं गंवाया। खुद को किसी न किसी स्किल में कुशल बनाया। इन्ही से सफलता की राह निकलती है।प्रापर्टी व्यवसाय से जुड़े ललित जिंदल का मानना है कि कैसा भी हुनर हो, वह बच्चों-किशोरों के आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा देता है। फिर कितनी ही मुश्किल परिस्थिति क्यों न हो, बच्चे अपने जुनून को जीने से पीछे नहीं रहते। एक दिन यही टैलेंटेड बच्चे अपने जनून केे बूते सफलता के सोपान भी तय करते हैं ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: