पेड़ पौधों से ही है पृथ्वी का श्रंगार- चारू माथुर कोठारी

पेड़ पौधों से ही है पृथ्वी का श्रंगार- चारू माथुर कोठारी
ऋषिकेश-इनरव्हील क्लब ऋषिकेश द्वारा ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में हरेला पर्व पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें क्लब द्वारा आम, अमरूद, चीकू आदि के 15 फलदार पौंधों का रोपण किया। कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब की सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि वह पौधारोपण के प्रति प्रतिबद्ध है और प्रकृति को सहेजने में पौधारोपण के इस महत्व से अन्य लोगों को भी जोडने में हर संभव कोशिश करेगींं।
कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा चारु माथुर कोठारी ने कहा कि पेड़ पौधे पृथ्वी का श्रृंगार होते हैं। पेड़ों का कटान होने से प्राकृतिक आपदाएं व ऑक्सीजन की कमी हो रही है, जिससे जीवन भी खतरे में पड़ रहा है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हमें बढ़ चढ़कर पौधारोपण करना होगा।इस अवसर पर क्लब सचिव अंजू मित्तल, वर्षा खन्ना, हेमा गुल्हाटी, गीता धीर, स्नेह जैन, सुशीला राणा, सलोनी गोयल, रेखा आदि उपस्थित रहे।