शहर की शांत फिजाओं में जहर घोलने वालों को सिखाया जाएगा कढ़ा सबक -सत्यवीर तोमर

शहर की शांत फिजाओं में जहर घोलने वालों को सिखाया जाएगा कढ़ा सबक -सत्यवीर तोमर
ऋषिकेश- हिंदू जागरण मंच ने एक धर्म विशेष के लोगों द्वारा शहर में की जा रही मारपीट की घटनाओं पर गहरा आक्रोश जताते आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है।
मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर तोमर ने जारी बयान में कहा कि उत्तराखंड की इस देवभूमि की शांत फिजाओं में जहर घोलने वालों को माकूल जवाब दिया जायेगा।लव जेहाद जैसी घटनाएं यहां घटित होकर तीर्थ नगरी को कंलकित ना कर सके इसके लिए हिंदू समाज को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने के आरोपित पार्षद शौकत अली द्वारा किए गये जघन्य अपराध के चलते गर्भवती महिला के बच्चे की गर्भ में ही मोत हो गई है। इस घटना से देवभूमि में गहरे आक्रोश का माहौल है ।पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपित पार्षद सहित दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि एक धर्म विशेष के लोगों को संरक्षण देकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने वाले नेताओं की भी लिस्ट तैयार की जा रही है। विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहे विशेष धर्म साम्प्रदाए के लोगों को बचाने की यदि किसी अधिकारी द्वारा भी कोशिश की गई तो ऐसे अधिकारी को भी मंच के कार्यकर्ता ऋषिकेश में टिकने नहीं देंगे।