ऋषिकेश की जनता की परेशानियों से विधायक को कोई सारोकार नही : राजपाल खरोला

ऋषिकेश की जनता की परेशानियों से विधायक को कोई सारोकार नही : राजपाल खरोला
ऋषिकेश-उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया की आज परिवहन व्यवसाय से जुड़े 150 जरुरतमंद परिवारों को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल और एक किलो दाल वितरण किया गया।
खरोला, ने कहा की कोरोना महामारी में सर्वाधिक परेशानियों से जूझ रहे परिवहन व्यवसाय से जुड़े हुए मालिक, चालक, परिचालक आज अपनी पीड़ा बंया करते-करते थक चुके है, टूट चुके है लेकिन सरकार के कान पर जूंं भी नहीं रेंग रही है। कहा की ,कोरोना काल के दूसरी लहर से अभी तक वे लगभग 1000 परिवारों को राशन वितरण कर चुके है, और आगे भी राशन वितरण कार्यक्रम ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा।खरोला, ने कहा की भाजपा सरकार का अच्छे दिन का वादा सिर्फ जुमला था ।असल मकसद जनता को लूटना था, और जब कोरोना काल में जरूरत मदों की मदद करना सरकार का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए था तब भी सरकार पेट्रोल,डीजल, गैस व खाद्य सामग्री की बढती कीमतों से से जनता को लूट ही रही है।खरोला ने कहा की परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोग विधानसभा अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक के पास कई बार मदद मागने के लिए गये पर विधायक ने एक बार भी परिवहन व्यवसायियों की सुध नहीं ली, जबकि विधायक द्वारा रोजाना सैकड़ो लोगो को 5 हजार के चेक बाटेंं जाते है, अभी तक विधानसभा की जनता को समझ नहीं आया की ये चेक किसको बाटे जा रहे हैंं।