शहर में पर्चा थामे घूम रही रही ठग महिलाओं पर कार्रवाई करे पुलिस प्रशासन -रवि जैन

शहर में पर्चा थामे घूम रही रही ठग महिलाओं पर कार्रवाई करे पुलिस प्रशासन -रवि जैन
ऋषिकेश- नगर में इन दिनों ठग महिलाओं की सक्रियता लगातार महसूस की जा रही है । अपनी बातों के जाल में उलझा कर यह महिलाएं कई दुकानदारों को चूना लगा चुकी हैं।
इस गंभीर मामले को लेकर पूर्व सभासद व समाजसेवी रवि जैन ने पुलिस प्रशासन से शहर में घूम रहे महिलाओं के सत्यापन की कार्यवाही करने की मांग की। इस बाबत शहर कोतवाल को जानकारी देते हुए जैन ने बताया कि अधिकांश महिलाएं हाथों में पर्चा थामें दुकानों में जाकर पैसे देने की गुहार लगा रही हैं ।साड़ी पहन कर सीधी सादी लगने वाली यह महिलाएं वास्तव में बेहद शातिर हैं।जोकि जरा सी असावधानी बरतने पर कभी भी बड़ी चोरी या वारदात को भी अंजाम दे सकती हैं।उन्होंने बताया कि आज सुबह 3 ऐसी महिलाओं को मैंने रोका और जब उनसे उनका परिचय पत्र मांगा तो वह संतोषजनक जवाब देने के बचाए तुरंत मौके से रफूचक्कर हो गई है। इससे साफ है कि इन महिलाओं ने
शहर में ठगी एवं चोरी चकारी करने के लिए ही पनाह ले रखी है।