हरेला पर्व को महापर्व के रूप में मनाकर निगम रोपेगा ढाई हजार पौधे-अनिता ममगाई

हरेला पर्व को महापर्व के रूप में मनाकर निगम रोपेगा ढाई हजार पौधे-अनिता ममगाई

हरेला पर्व पर आयोजित होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर महापौर ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक

ऋषिकेश- हरेला पर्व को लेकर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। निगम की ओर से पौधारोपण के लिए कार्यक्रम चलाने वाली तमाम संस्थाओं को सहयोग किया जायेगा। इसके अलावा नगर निगम ने इस मर्तबा रंम्भा नदी के उद्गम स्थल पर व्यापक रूप से प्रकृति से श्रंगार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने रंम्भा नदी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की सक्रियता पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन को इस संदर्भ में गस्त की बात कही। उन्होंने कहा कि रंम्भा नदी को विकसित किए जाने को लेकर नगर निगम प्रयासरत है । वहां असामाजिक तत्व न पनपने पाएं इसको लेकर पुलिस प्रशासन से गस्त के लिए कहा गया है।



आगामी 16 जुलाई को आयोजित होने वाले पर्यावरण को समर्पित उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की ।उन्होने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से हरेला पर्व की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सामूहिक भागीदारी के साथ सभी विभाग अधिक से अधिक पौधा रोपण करायें ताकि बढ़ते हुऐ प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में उन पौधों का रोपण करें जो भविष्य के लिए लाभदायक साबित हो। उन्होंने कहा कि आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व बृहद रूप से मनाया जाएगा। जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपित किए जाएंगे।मंगलवार को नगर निगम के कार्यालय में बैठक लेते हुए महापौर ने संजय झील के जिस स्थान पर पौधारोपण किया जाना है उस स्थान को चिह्नीकरण करने के निर्देश वन विभाग को दिए। ताकि चिह्नित स्थानों पर बृहद पौधरोपण का कार्य किया जा सकें।बैठक में नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल,सचिन रावत, अभिषेक मल्होत्रा, प्रशांत कुकरेती आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: