महिला से मारपीट के आरोपी पार्ष की तीन दिन के भीतर न हुई गिरफ्तारी तो कोतवाली का होगा घेराव- सतवीर तोमर

महिला से मारपीट के आरोपी पार्ष की तीन दिन के भीतर न हुई गिरफ्तारी तो कोतवाली का होगा घेराव- सतवीर तोमर
ऋषिकेश- अपने साथियों सहित महिला के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी पार्षद शौकत अली की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी से मिलकर आक्रोश जताया।
मंगलवार की दोपहर मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर तोमर के नेतृत्व में मंच के कार्यकर्ता देहरादून रोड स्थित कोतवाली पहुंचे जहां कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी से इस गंभीर मामले को लेकर वार्ता की गई। कोतवाली प्रभारी को घटना की जानकारी देते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर तोमर ने बताया कि घर में घुसकर महिला एवं उसके परिजनों के साथ हुई इस मारपीट की घटना से शहर में जबरदस्त आक्रोश का माहौल है । इस गंभीर घटना के बावजूद पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कोतवाल को स्पष्ट शब्दों में कहा कि 3 दिन के भीतर यदि आरोपित पार्षद व उसके साथियों की गिरफ्तारी न हुई तो मजबूरन मंच के कार्यकर्ताओं को कोतवाली के घेराव के लिए बाध्य होना पड़ेगा। मंच कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कोतवाल ने कहा कि वह 3 दिन के भीतर घटना मैं दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे। कोतवाली प्रभारी से मिलने वालों में नीरज सेहरावत,आकाशदीप,राहुल नेगी,शरद तोमर,गोविन्द चौहान,रवि जाटव,मनोज बिजल्वाण ,राहुल शर्मा,सतनाम सिंह ,आकाश शर्मा आदि शामिल थे।