मानसून एक्सप्रेस पहुंचा ऋषिकेश ,झमाझम हुई बारिश

मानसून एक्सप्रेस पहुंचा ऋषिकेश ,झमाझम हुई बारिश
ऋषिकेश-झमाझम हुई बारिश से पड़ रही भीषण उमस से मंगलवार को कुछ राहत मिली। उससे अब अनुमान लगाया जा रहा है कि मौसम सुहाना होगा और दो-तीन दिनों तक इसी तरह बारिश होती रहेगी।
इस साल मौसम विभाग ने झमाझम बारिश का दावा किया था। जून में ही घोषणा कर दी थी कि जुलाई शुरू होते ही बरसात शुरू हो जाएगी। मगर लोगों के उम्मीदों के उलट मानसून कमजोर नजर आ रहा था।ऐसा नही है कि पर्वतों की गोद तले स्थित देवभूमि में बारिश नही हुई मगर बारिश का दोर लंबा नही खिचा जिसके चलते हल्की बारिश के बाद उमस का ज्यादा प्रभाव अब तक देखने को मिल रहा था।
धरती से निकली गर्मी ने तो लोगों का हाल बेहाल कर दिया था। एक महीने से हालात यह थे की लोग पसीने से तरबतर हो जाया करते थे. उमस के कारण कहीं भी चैन नहीं था। घर पर बैठना मुश्किल हो रहा था। रास्ते में लोग पसीने से भीगे हुए दिखाई दे रहे थे, हर तरफ बस लोग बारिश की आस लगाए हुए बैठे थे। शहर के लोग जहां गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे थे वहीं पर किसान भी बारिश का इंतजार कर रहे थे। इन सबके बीच मंगलवार की सुबह शहर में झमाझम बारिश होने से लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कयास लगाए गए कि हरेला पर्व के दोरान बारिश का अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिलेगा।