राज्य आंदोलनकारियों ने कांग्रेस के नव मनोनीत कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय का किया जोरदार स्वागत

राज्य आंदोलनकारियों ने कांग्रेस के नव मनोनीत कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय का किया जोरदार स्वागत
ऋषिकेश- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की एक बैठक गोपाल कुटी ऋषिकेश में आहूत की गई जिसमें मंच का संचालन वेद प्रकाश शर्मा एवं अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी ने की ।
बैठक में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय को ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत होने पर आंदोलनकारी मंच द्वारा फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के आंदोलनकारियों के साथ छल किया है। विगत 5 वर्षों से लंबित हमारी मांगों को नहीं सुना है। अब महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष क्योंकि स्वयं आंदोलनकारी परिवार से है इसलिए हमारी पीड़ा को समझ कर वह निश्चित ही हमारी मांगों को उठाने का कार्य करें।गे वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि कांंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा ऋषिकेश में युवा कार्यकारी अध्यक्ष देने पर कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। डीएस गुसाई ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय को जानता हूं इनके द्वारा परिवहन संबंधित समस्याओं को निरंतर उठाया जाता है। अब हमें इन से आशा है कि यह उत्तराखंड आंदोलनकारियों की समस्याओं को भी पुरजोर तरीके से उठाएंगे। मंच के सचिव विक्रम भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलनकारी अब कांग्रेस सरकार की तरफ देख रहे हैं। स्वागत करने वालों में वेद प्रकाश शर्मा ,विक्रम भंडारी ,डीएस गुसाईं ,रकम पोखरियाल, बलवीर नेगी, युद्धवीर चौहान ,कुसुम लता शर्मा ,सरोजिनी थपलियाल, जसोदा नेगी, मुनि ध्यानी, रोशनी देवी ,सुशीला पोखरियाल, सरला नेगी , भट्ट सरला ,राकेश सेमवाल, सोमवती पाल ,पूर्णा राणा ,सुशीला शर्मा ,लीला राणा ,मदन कोठारी ,नवीन रमोला, पंच भैया इत्यादि शामिल थे।