स्मृतिवन ने पकड़ी रफ्तार,विधायक निधि से लगेंगे प्रकाश स्तम्भ

स्मृतिवन ने पकड़ी रफ्तार,विधायक निधि से लगेंगे प्रकाश स्तम्भ

ऋषिकेश-वन क्षेत्र ऋषिकेश की लाल पानी वन बीट में दो हेक्टेयर वन भूमि पर अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृतिवन की अवधारणा अब न केवल विकसित हो रही है बल्कि यह संकल्पना अब साकार हो रही है।लगातर यहाँ पौधा रोपण करने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है।वर्ष 2019 में 16 जून को जिला प्रसाशन सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों सहित समूह के अध्यक्ष पर्यावरणविद विनोद जुगलान के नेतृत्व में वनविभाग प्रयासों से स्थापित इस वन में नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं द्वारा पौधा रोपण कर जब उद्घाटन किया गया तो यहाँ सुविधाओं का अभाव था।लेकिन समय के साथ साथ यहाँ स्मृतिवन के संरक्षक समाजसे विनोद जुगलान के प्रयासों से प्रसाशन का सहयोग मिला तो तत्कालीन जिलाधिकारी आई ए एस सी रवि शंकर द्वारा दो सौ ट्री गार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश एमडीडीए को दिए गए।यह संयोग था कि जो अधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव उस वक़्त एमडीडीए के उपाध्यक्ष थे।वे बाद में जिलाधिकारी देहरादून के पद पर नियुक्त होगये तो उन्होंने स्मृतिवन पर विशेष ध्यान देना शुरू किया।उनके निर्देशों पर प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून आईएफएस राजीव ने यहाँ सामने की ओर से दो किमी लम्बी सौर ऊर्जा बाड़ का निर्माण करवा दिया।जबकि पिछली तरफ जंगल की ओर से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा उनके बेटे के जन्मदिन पर गत वर्ष समूह के आग्रह पर दो लाख रुपये की विधायक निधि स्वीकृत कर सुरक्षा तार बाड़ कराई गई।इस बीच पिछले माह राज्य सभा सांसद नरेश बंशल द्वारा ग्रास कटर की व्यवस्था कराई गई।


बीते दिवस विधानसभा अध्यक्ष और ऋषिकेश के विधायक प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा उनके बेटे पीयूष अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम रखा गया था।इस दौरान स्मृतिवन के संरक्षक विनोद जुगलान ने यहाँ प्रकाश व्यवस्था न होने की जानकारी देते हुए सौर ऊर्जा प्रकाश स्तम्भ लगवाने का आग्रह किया।जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने मौके पर ही ढाई लाख रुपये विधायक निधि से स्वीकृति की घोषणा की।समूह के अध्यक्ष और स्मृतिवन के संरक्षक ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि आने वाले समय मे यह वन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा कि जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून से स्मृतिवन में नौ ग्रह वाटिका की स्थापना करवाने का आग्रह किया था जिसका संज्ञान लेते हुए तत्काल वन विभाग को निर्देश दे दिये गए थे।शीघ्र ही यहाँ वनविभाग की ओर से नौ ग्रह वाटिका की स्थापना की जाएगी।साथ ही नगर निगम ऋषिकेश के सहयोग से टीएचडीसी द्वारा प्री फेब्रिकेटेड शौचालय निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।इससे यहाँ पौधा रोपण करने वालों को शौचालय की सुविधा के साथ साथ जलसंस्थान द्वारा पेयजलापूर्ति भी मिल सकेगी।उन्होंने कहा पौधा रोपण से अधिक महत्वपूर्ण उनका संरक्षण है जिसके लिए अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह कृत संकल्प बद्ध है।आपको यहां आकर सिर्फ पौधा लगाना होता है संरक्षण का कार्य समूह का है।पिछले दिनों स्मृतिवन में किये गए सभी पौधारोपण पर सोमवार की दोपहर यहाँ पादप सुरक्षाकवच (,ट्री गार्ड)लगाए गए।मौके पर स्मृतिवन संरक्षक पर्यावरण विद विनोद जुगलान,वन दरोगा मनसा राम गौड़, वन बीट अधिकारी अजय पँवार, वनआरक्षी सुनील कुमार,वनकर्मी मित्र पाल,वनकर्मी मोहित कुमार,राहुल रावत,चीनू,तरुण कुमार,आनन्द सिंह,सोनू कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: