लांयस क्लब रॉयल ने निर्धन बच्चोंं को दी पिज्जा पार्टी

लांयस क्लब रॉयल ने निर्धन बच्चोंं को दी पिज्जा पार्टी

ऋषिकेश – लांयस क्लब रायँल ने गरीब बच्चों को पिज्जा पार्टी दी तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। निर्धन बच्चों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम अंतर्गत क्लब की ओर से
त्रिवेणी घाट में बच्चों को पिज़्ज़ा पार्टी का तोहफ़ा दिया गया ।



कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने बताया की क्लब अपने सभी सदस्यों के जन्मदिवस को एक नए ओर समाजिक तरीक़े से यादगार बनाता है । इसी कढी में लायन मनोज बत्रा के जन्म दिवस पर उनके सहयोग से पिज़्ज़ा पार्टी का आयोजन किया गया । इस उपलक्ष्य में लगभग 100 बच्चों को पिज़्ज़ा पार्टी दी गई जिसमें जूस सहित विभिन्न उपहार भी उन्हें दिए गये।क्लब उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता ने बताया की इनमे से अधिकतर बच्चों ने पिज़्ज़ा पहली बार खाया ओर उससे उनके चेहरा खिल उठा ।
लायन धीरज मखीजा एवं लायन पंकज चंदानी ने त्रिवेणी घाट पुलिसकर्मियो के सहयोग एवं व्यवस्था बनाने के लिय उनका भी धन्यवाद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लायन मनोज बत्रा, आशीष अग्रवाल, धीरज मखीजा, पंकज चंदानी, अभिनव गोयल, हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, सुमित चोपड़ा मौजूद आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: