पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिवंगत भाजपा नेत्री स्नेहलता शर्मा को दी श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिवंगत भाजपा नेत्री स्नेहलता शर्मा को दी श्रद्धांजलि
ऋषिकेश- वरिष्ठ भाजपा नेत्री व पूर्व पालिकाध्यक्ष दिवंगत स्नेहलता शर्मा के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पार्टी संगठन एवं राज्य के आंदोलन की लड़ाई में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
रविवार की शाम पूर्व मुख्यमंत्री रावत स्व स्नेहलता शर्मा को श्रद्वांजलि देने उनके रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित आवास पर पहुंचे और परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।इस दौरान उन्होंने दिवंगत भाजपा नेत्री के पुत्र अधिवक्ता अमित वत्स को ढांढस बधांते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन सहित भाजपा को ऋषिकेश में सींचने में उनका अद्वभुद योगदान रहा है।कहा कि, अपने लंबे राजनीतिक एवं पालिकाध्यक्ष के अपने प्रशासनिक करियर में सामाजिक सशक्तीकरण के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान है।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी परिवार को दिया।