विकास शून्य ,उपलब्धियों का ढोल पीट रहे क्षेत्रीय विधायक- जयेंद्र रमोला

विकास शून्य ,उपलब्धियों का ढोल पीट रहे क्षेत्रीय विधायक- जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जयेन्द्र रमोला व बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही ने बूथ स्तर पर कांग्रेस की मजबूती को लेकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर कला के हिमालयन कॉलोनी में लोगों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 पर परिचर्चा की और आगे की रणनीति के लिये उनसे सुझाव मांंगे ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महँगाई व भ्रष्टाचार से आज प्रदेश का हर नागरिक आजिज़ आ चुका है। क्षेत्रीय विधायक ने पिछले पंद्रह साल से केवल मालाएं पहनने के अलावा और दूसरा कोई काम नहीं किया ।आज हर व्यक्ति भाजपा सरकार की नाकामियों से आजिज़ आ चुका है इसीलिए अब गाँव गाँव में लोगों से मिलकर बूथों पर टीमों का गठन कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बूथ स्तर तक तैयारी की जा रही है जिससे इस बार ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा को करारा जवाब दिया जा सके ।



कांग्रेस सैनिक विभाग के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र विक्रम शाही ने कहा कि आज हमें हरिपुर आने के लिये हरिद्वार के पास से होकर आना पड़ता है जबकि कई बार घोषणाओं के बाद भी हरिपुर में अंडर पास की सुविधा नहीं मिल पाई है ।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की जनता को भाजपा की रोज़गार विरोधी व कमीशन खोर सरकार के बारे मे जनता को रूबरू कराना बेहद जरुरी है ।कांग्रेस प्रदेश महिला महासचिव सविता शर्मा ने कहा कि हरिपुर ग्रामसभा ऋषिकेश विधानसभा का सबसे बड़ा गाँव है और देहरादून ज़िले की सीमा पर हैं ।परन्तु आज भी यह सबसे पिछड़ा क्षेत्र बना हुआ है जोकि क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता और नाकामी का परिणाम है ।
कार्यक्रम में प्रेम लाल शर्मा , शेलेन्द्र, मदन सिंह रावत, सनी अग्रवाल, इशांत यादव, अंशु राजपूत, नरपत सिंह, संजय सिंह रावत, एस० के० उनियाल, संतोष, मुकेश, विजेंद्र कुमार, मनोज नवादिया, मनीष शर्मा, विजेंद्र कुमार, चंद्र देव, देवेंद्र सिंह नेगी, राज, दिलप्रीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: